श्री अ.भा.सा. जैन महिला समिति, बीकानेर

नारी वर्ग ममता, करूणा, वात्सल्य का प्रतिबिम्ब है। अगर किसी भी समाज की नारी सुसंस्कारित, शिक्षित एवं सभ्य होगी तो वह समाज किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं रहेगा। चतुर्विध संघ में सम्यग्ज्ञान, दर्शन एवं चारित्र की अभिवृद्धि करना है। इसी उद्देश्य को लेकर महिलाओं के संगठन की स्थापना श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन महिला समिति के रूप में की गई। अपने स्थापना से लेकर अब तक महिला समिति की देशभर में फैली सैकडों शाखाओं ने सर्वधर्मी सहयोग, समता छात्रवृत्ति, जीवदया, धार्मिक और सामजिक क्रियाकलापों आदि में अपना महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। महिला समिति का केन्द्रीय कार्यालय समता भवन बीकानेर में स्थित है तथा वर्तमान में महिला समिति सर्वधर्मी सहयोग, समता छात्रवृत्ति, संगठन, युवती शक्ति A) Discover the Incredible you, B) गठबंधन, केसरिया कार्यशाला, परिवारांजलि, वुमन्स मोटिवेशनल फोरम आदि की दिशा में मह त्वपूर्ण कार्य कर रही है।
श्री अ.भा.सा. जैन महिला समिति, बीकानेर नारी विकास, उत्थान हेतु पिछले कई वर्षों से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। भारतवर्ष के लगभग 300 से अधिक स्थानों पर महिला समिति की शाखाओं द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक अनेक प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा है। निश्चित रूप से महिला समिति द्वारा किये जा रहे कार्य नारी विकास का एक महत्त्वपूर्ण केन्द्र है। समिति की कार्य रूपरेखा में प्रमुख रूप से आध्यात्मिक उत्थान के लिए धार्मिक प्रवृत्तियों को संचालित करना है। नैतिक धार्मिक एवं व्यावहारिक शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार करना। सामाजिक कुरीतियों के निवारण का प्रयत्न करना। संघ की प्रवृत्तियों को सहयोग देना एवं उनको उन्नत बनाने का प्रयत्न करना। जीवदया के कार्यों के लिये प्रयत्न करना आदि प्रमुख है। वर्तमान में श्री अ.भा.सा. जैन महिला समिति द्वारा समता छात्रवृत्ति, सर्वधर्मी सहयोग, संगठन, युवती शक्ति, केसरिया कार्यशाला, वुमनस मोटिवेशनल फोरम, परिवारांजलि आदि प्रमुख है। महिला समिति की सर्वधर्मी योजना में वर्तमान में लगभग 211 परिवार एवं समता छात्रवृत्ति योजना में लगभग 112 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना में महिला समिति द्वारा शारीरिक रूप से निःशक्त एवं वृद्धजनों को सहयोग प्रदान किया जाता है। संस्था का वार्षिक अधिवेशन प्रतिवर्ष आसोज शुक्ल तृतीया को आयोजित किया जाता है।

वर्तमान कार्यकारिणी

श्रीमती पुष्पा जी मेहता
श्रीमती पुष्पा जी मेहताराष्ट्रीय अध्यक्षा
श्रीमती स्नेहलता जी  कोठारी
श्रीमती स्नेहलता जी कोठारीराष्ट्रीय महामंत्री
श्रीमती चंदा जी गुलगुलिया
श्रीमती चंदा जी गुलगुलियाराष्ट्रीय कोषाध्यक्षा

निवर्तमान अध्यक्षा

श्रीमती नंदा जी कर्नावट
श्रीमती नंदा जी कर्नावटराष्ट्रीय अध्यक्षा
<
78030ce2-0b07-4898-a5f7-ee038ba5f7da
30deaf76-b8ab-4ac5-bd11-5ea005500629
9d675a37-965b-4814-a4bd-00cf6b065c2c
78030ce2-0b07-4898-a5f7-ee038ba5f7da 30deaf76-b8ab-4ac5-bd11-5ea005500629 9d675a37-965b-4814-a4bd-00cf6b065c2c
>

नवीनतम फोटो